Posts

Showing posts from 2018

सीट नंबर 58 कोच D3 का सफ़र

Image
अपनी जनरल बोगी काफी सालों से लगातार GENERAL बोगी में सफर करता रहा हूँ तो सीट के लिए एक मशक्कत की आदत सी हो गयी है, पर आज काफी सालों बाद जब RESERVATION वाली कोच में चढ़ा तो देखा सीट के लिए कोई मशक्कत नही थी, जिसकी सीट बुक थी वो उसकी सीट पर पहले से बैठे दुसरे व्यक्ति को उठाकर अपनी सीट पर बैठ रहा था मैं भी उसी डब्बे में बुक अपनी डी 3 बोगी की 58 नंबर पर बैठ गया था। पर आप यकीन नही करेंगे मुझे वो जनरल बोगी बहुत याद आ रही थी जिसमे एक बड़ी सी सीट में भले 5 की जगह में 7 लोग बैठकर जाते थे और 8वे व्यक्ति को भी एक लकड़ी के टुकड़े बराबर जगह में फिट कर देते थे और आपस में बात करते हुए जाते थे , अपनी व्यथा सुनाते हुए और, आपस में आजकल के राजनीतिक गलियारों की चर्चा करते हुए और बीच बीच में गोला बेचने वाला, नमकीन चाट वाला और चाय वाला आपके बीच में REFRESHMENT का जरिया बन जाता है। ।।शायद वो सुकून और वो लोगों से आपसी बातचीत का तरीका जिसमे धर्म और जाति का कोई बंधन बाधा नही बन सकता है और आप बिना किसी सरकारी तंत्र के डर के अपने किसी भी नेता और अपने प्रधानमंत्री की नीतियों का भी विरोध कर सकते

जवानों के साथ बर्बरता पर विपक्ष और सरकार मौन

Image
देश के जवानों के साथ आये दिन हमें हत्या और बर्बरता की खबर मिल रही है पर देश की जवानों की सुरक्षा की बात कर सत्ता में आए नेता अब मौन धारण कर चुके हैं, दुखद है की विपक्ष भी मुंह में दही जमा चुका है और देश के जवान के साथ अन्याय जारी है। एक 51 साल के सैनिक की पाकिस्तानी दानवों ने ऑंखें निकालीं, फिर करंट के झटके दिए गये और अंत में उनको गोलियों से छल्ली कर दिया गया , क्या ये सब तथ्य सुनकर एयर कंडीशन में सैनिकों के ही दम पर बैठने वाले नेताओं का दिल नहीं पसीजता । क्या सैनिक यूँ ही राजनीति की भेंट चढ़ते रहेंगे, क्या उनके परिवार इसी तरह आंसू बहाते रहेंगे, क्या देश के मंत्री केवल आश्वासन ही देते रहेंगे। न जाने देश के जवान कब सुखद दिन प्राप्त कर पाएंगे, क्योंकि हम केवल उनकी सफलता का श्रेय लेना चाहते हैं, परंतु उनके दुखद समय में कोई उनके आंसू पोछने वाला नही है ।